वॉशिंगटन :अमेरिका के शिकागो में एक टेक कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को छह जनवरी को हिंसा के दौरान कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के अंदर कुर्सी फेंकने के बाद अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी और अब मामले में उन्हें शुक्रवार को 30 दिनों के कारावास की सजा सुनाई गई है.
यूएस डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोलस ने इलिनोइस में इनवर्नेस के ब्रैडली रुक्सटेल्स (Bradley Rukstales) को क्षतिपूर्ति के रूप में 500 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का भी आदेश दिया.
रुक्सटेल्स ने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने कैपिटल पर हमला किया, पुलिस अधिकारियों की दिशा में कुर्सी फेंकी. हालांकि, उन्होंने दलील दी कि अधिकारियों को कुर्सी से टकराने का खतरा नहीं था. वहीं, अभियोजकों ने कहा कि रुक्सटेल्स के अनुचित व्यवहार ने कैपिटल में अराजकता में इजाफा किया.