दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पैनिश फ्लू के दौरान जन्म लेने वालीं एंजेलिना ने दी कोरोना को मात - कोरोना महामारी से बची महिला

एंजेलिना फ्रीडमैन का जन्म 1818 में इटली से न्यूयार्क शहर जा रहे एक यात्री जहाज पर हुआ था. जन्म के दौरान ही उनकी माता की मृत्यु हो गई थी. एंजेलिना ने अपने जीवन काल में दो बड़ी महामारियों का सामना किया है. वह दोनो महामारी स्पैनिश फ्लू और कोरोना से बचने में सफल रहीं. पढ़ें पूरी खबर...

स्पैनिश फ्लू
स्पैनिश फ्लू

By

Published : Apr 29, 2020, 10:08 AM IST

न्यूयॉर्क : स्पैनिश फ्लू महामारी के दौरान पैदा हुई न्यूयॉर्क की 101 वर्षीय महिला कोरोना से भी बच गई. महिला का नाम एंजेलिना फ्रीडमैन हैं, जो न्यूयार्क के झील मोहेगन में एक नर्सिंग होम में रहती है. एंजेलिना को 21 मार्च को मामूली चिकित्सीय प्रक्रिया के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई.

कोरोना सक्रिय होने के बाद उनकी चिकित्सीय प्रक्रिया को रोक दिया गया था. बता दें कि एंजेलिना कैंसर से पीड़ित हैं.

एक स्थानीय टीवी चैनल ने गत सोमवार को बताया कि कई हफ्तों तक उन्हे बुखार था, हालांकि उसके बाद कैंसर पीड़िता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उनकी बेटी जोर्डन मेरोल ने बताया, 'मेरी मां बच गई है. वह सुपर मानव डीएनए हैं.'

पढ़ें :कोविड-19 : निक्की हेली ने 'साम्यवादी चीन को रोको' अभियान शुरू किया

बता दें कि एंजेलिना फ्रीडमैन का जन्म 1818 में इटली से न्यूयार्क शहर जा रहे एक यात्री जहाज पर हुआ था. जन्म के दौरान ही उनकी माता की मृत्यु हो गई थी. उस समय दुनियाभर में स्पैनिश फ्लू महामारी फैली हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details