वॉशिंगटन : दुनिया अभी कोरोना महामारी से जुझ रही है. इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. इस बीच नई मुसीबत सामने आ गई है.
दरअसल, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया है कि अमेरिका के टेक्सास शहर में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण का एक दुर्लभ मामला सामने आया है.
सीडीसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग ने 15 जुलाई को एक अमेरिकी निवासी में मानव मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि की है. इस व्यक्ति ने हाल ही में नाइजीरिया से अमेरिका की यात्रा की थी.