दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैपिटल हिंसा: डेमोक्रेट ने की जांच शुरू

बताया जा रहा है कि जिन पुलिस अधिकारियों की गवाही होनी है, उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. उन्हें मारा गया, कुचल दिया गया और उन पर रसायन छिड़का गया.

कैपिटल हिंसा
कैपिटल हिंसा

By

Published : Jul 27, 2021, 9:51 PM IST

वॉशिंगटन :डेमोक्रेट छह जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा के संबंध में अपनी जांच शुरू कर रहे हैं. इस जांच में कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिन पर हमला किया गया और पीटा गया.

जिन पुलिस अधिकारियों की गवाही होनी है, उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. उन्हें घूंसा मारा गया, कुचल दिया गया और उन पर रसायन छिड़का गया.

हमले की जांच कर रही एक समिति में शामिल डेमोक्रेट जेमी रस्किन ने कहा, हम इस कहानी को शुरू से बताने जा रहे हैं.

पढ़ें-चीनी को देख भड़का भारतीय, बोल बैठा ऐसी बात कि हो गई जेल

गवाही देने वाले कैपिटल पुलिस अधिकारी हैरी डन और एक्विलिनो गोनेल और मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी माइकल फैनोन और डैनियल होजेस होंगे.

समिति के एक अन्य सदस्य और 'हाउस इंटेलिजेंस कमेटी' के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा, सुनवाई के दौरान हम वास्तव में बहादुर पुलिस अधिकारियों से संवाद करने की कोशिश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, जनता को सूचित करना है कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था.

समिति के अध्यक्ष बेनी थॉम्पसन का कहना है कि जांच के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की जांच की जायेगी.

गौरतलब है कि गत छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में कुछ लोगों ने धावा बोला था और हिंसा की थी.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details