बोस्टन (अमेरिका) : स्पाइसजेट के सीईओ और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने कहा है कि एक 'स्वस्थ' एअर इंडिया पूरे देश के लिए अच्छी है और सरकार द्वारा इसके निजीकरण के बाद इसका ब्रांड धीरे-धीरे अपना पुराना गौरव वापस पा लेगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में एअर इंडिया के लिए बोली लगाई है, सिंह ने कहा, 'चूंकि आप जानते हैं कि हमारा सरकार के साथ गोपनीयता संबंधी समझौता है इसलिए, मैं एअर इंडिया की बोली के बारे में बात नहीं कर सकता.'
सूत्रों के अनुसार, कर्ज में डूबी एअर इंडिया के लिए सिंह और टाटा समूह द्वारा लगाई गईं वित्तीय बोलियां पिछले महीने खोली गई थीं और विनिवेश संबंधी सचिवों के मुख्य समूह ने 29 सितंबर को उनका मूल्याकंन किया था. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इस समूह के प्रमुख हैं.
गत एक अक्टूबर को निजीकरण के लिए जिम्मेदार सरकारी विभाग - निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा था कि केंद्र ने अभी तक एअर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियों को मंजूरी नहीं दी है और जब भी ऐसा होगा, मीडिया को इसकी जानकारी दे दी जाएगी.