दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा ने ईरान से कहा, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को सौंपे - black box from iran crash

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ईरान से कहा दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ब्लैक बॉक्स को फ्रांस को सौंप दे. उन्होंने कहा कि ईरान के पास तकनीकी विशेषज्ञता का (अपेक्षित) स्तर नहीं है. पढ़ें पूरा विवरण...

canada-says-black-boxes-from-iran-crash-should-be-sent-to-france
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने

By

Published : Jan 18, 2020, 10:11 AM IST

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ईरान से कहा कि वह पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ब्लैक बॉक्स को फ्रांस को सौंप दे. उन्होंने कहा कि फ्रांस की प्रयोगशाला उसका सही तरीके से परीक्षण करने में सक्षम है.

ट्रूडो ने कहा, 'ईरान के पास तकनीकी विशेषज्ञता का (अपेक्षित) स्तर नहीं है और क्षतिग्रस्त ब्लैक बॉक्स का तेजी से परीक्षण करने के लिए आवश्यक उपकरण भी नहीं हैं.'

पढ़ें :US और कनाडा का आरोप- यूक्रेनी प्लेन पर हुआ मिसाइल अटैक, ईरान ने मांगे सबूत

उन्होंने कहा कि इस ब्लैक बॉक्स से सही और शीघ्र जानकारी पाने के लिए उन्हें फ्रांस भेजना ही सबसे सही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए ईरानी अधिकारियों को प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details