ओटावा [कनाडा] :अनिवार्य कोरोना टीकाकरण के खिलाफ कनाडा में विरोध (Canada protests) हो रहा है. कोरोना महामारी को लेकर कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार (Trudeau government coronavirus regulations) की ओर से घोषित नियमों के खिलाफ जनाक्रोश के कारण पीएम ट्रूडो परिवार के साथ सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट (canada pm trudeau shifted to secret location) हो गए हैं. कोरोना टीका (Covid Vaccine) से जुड़े आदेश के विरोध में सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता कनाडा की पार्लियामेंट हिल (Canada Parliament Hill) तक पहुंच गई. कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सीमा पार से आने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए अनिवार्य कोरोना टीकाकरण के खिलाफ कनाडा में 'फ्रीडम कॉन्वॉय' (Canada Freedom Convoy) टाइटल के साथ विरोध हो रहा है. ट्रूडो सरकार के कोरोना वायरस नियमों के खिलाफ छोटे स्तर पर शुरू हुआ विरोध बड़े प्रदर्शन में बदल गया है.
कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Canadian Broadcasting Corporation) ने बताया कि हजारों ट्रक चालक और अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार को राजधानी में कोविड-19 वैक्सीन (Canada truckers Covid Vaccine) से जुड़े आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे. इसके अलावा कनाडा में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों को समाप्त करने की भी मांग की जा रही है. ट्रूडो सरकार के खिलाफ आक्रोशित जनता सड़कों पर एकत्रित हुई.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के सौजन्य से विरोध की जो तस्वीरें जारी की हैं, इनमें देखा जा सकता है कि कनाडा की सरकार के खिलाफ आक्रोशित लोग (demonstration against the Trudeau government) ट्रकों पर चढ़े हुए हैं. इन ट्रकों पर लकड़ियां लदी हुई हैं. कनाडा की राजधानी ओट्टावा के अलावा ओंटेरियो प्रांत में भी ट्रूडो के खिलाफ जनाक्रोश देखा गया.
कड़ाके की ठंड की चेतावनी के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी कनाडा की सड़कों पर हैं. एक प्रदर्शनकारी को आजादी के लिए लड़ने का आह्वान करती हुई तख्ती पकड़े देखा गया. कनाडा में सरकार के फैसले का विरोध कर रहे लोगों के संसदीय परिसर में घुस जाने के बाद हिंसा की आशंका को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने कहा कि दिन के अंत तक करीब 10,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम तक पुलिस के पास प्रदर्शनकारियों की संख्या का आधिकारिक अनुमान नहीं था.
ट्रूडो के खिलाफ नारेबाजी
द ग्लोब एंड मेल अखबार के अनुसार, ट्रूडो सरकरा का विरोध कर रहे लोगों में कुछ अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरे. बुजुर्गों और विकलांग लोगों में भी कनाडा सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा गया. कुछ लोगों को आक्रामक और अश्लील बयानबाजी (Canadian pm trudeau aggressive obscenity laced rhetoric) भी करते देखा गया. अधिकांश नारेबाजी कनाडा के प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए की गई.
यह भी पढ़ें-कनाडा में कोविड-19 पाबंदियों एवं टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन