दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

canada pm on secret location : जस्टिन ट्रूडो ने घर छोड़ा, बीवी-बच्चे भी साथ, बढ़ रहा जनाक्रोश - जस्टिन ट्रूडो ने घर छोड़ा

कनाडा में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन (Canada protests) के कारण प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट हो गए (canada pm trudeau shifted to secret location) हैं. ट्रूडो ने कनाडा की राजधानी स्थित घर (PM Trudeau left home) छोड़ दिया है. बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध के कारण ट्रूडो बीवी और बच्चों के साथ गुप्त स्थान पर चले गए हैं.

Prime Minister Justin Trudeau
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

By

Published : Jan 30, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 1:45 PM IST

ओटावा [कनाडा] :अनिवार्य कोरोना टीकाकरण के खिलाफ कनाडा में विरोध (Canada protests) हो रहा है. कोरोना महामारी को लेकर कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार (Trudeau government coronavirus regulations) की ओर से घोषित नियमों के खिलाफ जनाक्रोश के कारण पीएम ट्रूडो परिवार के साथ सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट (canada pm trudeau shifted to secret location) हो गए हैं. कोरोना टीका (Covid Vaccine) से जुड़े आदेश के विरोध में सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता कनाडा की पार्लियामेंट हिल (Canada Parliament Hill) तक पहुंच गई. कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक सीमा पार से आने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए अनिवार्य कोरोना टीकाकरण के खिलाफ कनाडा में 'फ्रीडम कॉन्वॉय' (Canada Freedom Convoy) टाइटल के साथ विरोध हो रहा है. ट्रूडो सरकार के कोरोना वायरस नियमों के खिलाफ छोटे स्तर पर शुरू हुआ विरोध बड़े प्रदर्शन में बदल गया है.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ (फोटो वीडियो ग्रैब; साभार- ट्विटर @rajyasabhatv)

कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Canadian Broadcasting Corporation) ने बताया कि हजारों ट्रक चालक और अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार को राजधानी में कोविड​-19 वैक्सीन (Canada truckers Covid Vaccine) से जुड़े आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे. इसके अलावा कनाडा में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों को समाप्त करने की भी मांग की जा रही है. ट्रूडो सरकार के खिलाफ आक्रोशित जनता सड़कों पर एकत्रित हुई.

समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के सौजन्य से विरोध की जो तस्वीरें जारी की हैं, इनमें देखा जा सकता है कि कनाडा की सरकार के खिलाफ आक्रोशित लोग (demonstration against the Trudeau government) ट्रकों पर चढ़े हुए हैं. इन ट्रकों पर लकड़ियां लदी हुई हैं. कनाडा की राजधानी ओट्टावा के अलावा ओंटेरियो प्रांत में भी ट्रूडो के खिलाफ जनाक्रोश देखा गया.

कनाडा में सरकार के खिलाफ आक्रोश (फोटो सौजन्य- एएनआई-रॉयटर्स)

कड़ाके की ठंड की चेतावनी के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी कनाडा की सड़कों पर हैं. एक प्रदर्शनकारी को आजादी के लिए लड़ने का आह्वान करती हुई तख्ती पकड़े देखा गया. कनाडा में सरकार के फैसले का विरोध कर रहे लोगों के संसदीय परिसर में घुस जाने के बाद हिंसा की आशंका को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने कहा कि दिन के अंत तक करीब 10,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम तक पुलिस के पास प्रदर्शनकारियों की संख्या का आधिकारिक अनुमान नहीं था.

कनाडा में सरकार विरोधी प्रदर्शकारी (फोटो सौजन्य- एएनआई)

ट्रूडो के खिलाफ नारेबाजी
द ग्लोब एंड मेल अखबार के अनुसार, ट्रूडो सरकरा का विरोध कर रहे लोगों में कुछ अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरे. बुजुर्गों और विकलांग लोगों में भी कनाडा सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा गया. कुछ लोगों को आक्रामक और अश्लील बयानबाजी (Canadian pm trudeau aggressive obscenity laced rhetoric) भी करते देखा गया. अधिकांश नारेबाजी कनाडा के प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए की गई.

यह भी पढ़ें-कनाडा में कोविड-19 पाबंदियों एवं टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन

युद्ध स्मारक पर चढ़े आक्रोशित
कनाडाई सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कुछ प्रदर्शनकारियों को कनाडा के प्रमुख युद्ध स्मारक पर नाचते (canada protesters war memorial dance) हुए भी देखा गया. कनाडा के शीर्ष सैन्य जनरल वेन आइरे (Canada General Wayne Eyre) और कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद (Canadian Defence Minister Anita Anand) ने प्रदर्शनकारियों के ऐसे आचरण की निंदा की है.

जनरल वेन आइरे ने ट्वीट किया, मैं प्रदर्शनकारियों को अज्ञात सैनिक के मकबरे पर नृत्य करते हुए और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को अपवित्र करता देख दुखी हूं. उन्होंने कहा कि कनाडाई लोगों की पीढ़ियां हमारे अधिकारों के लिए लड़ी और मर गईं. इन अधिकारों में स्वतंत्र भाषण भी शामिल हैं, लेकिन ऐसा आचरण नहीं. सैनिकों के मकबरे पर चढ़े लोगों के संदर्भ में जनरल आइरे ने कहा, लोगों के सिर शर्म से झुक जाने चाहिए.

जनरल वेन आइरे का ट्वीट

रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि 'आज हम जो व्यवहार देख रहे हैं वह निंदनीय है.' उन्होंने कहा, 'अज्ञात सैनिक का मकबरा और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारे देश के लिए पवित्र स्थल हैं. मैं सभी कनाडाई लोगों से आग्रह करती हूं कि कनाडा के लिए लड़ने और मरने वालों के सम्मान में, उनके साथ गंभीरता से पेश आएं.'

इससे पहले शुक्रवार को, पीएम ट्रूडो ने कहा था, विरोध के हिंसक होने की आशंका के कारण वह चिंतित थे. उन्होंने कहा कि फ्रीडम कॉन्वॉय समाज के छोटे अलगाववादी तबके (small fringe minority) का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा था कि विरोध में शामिल लोग कनाडाई लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

ट्रूडो का भारत से लगाव
बता दें कि फरवरी, 2018 में भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का गर्मजोशी से स्वागत हुआ था. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत दौरे पर पहुंचे ट्रूडो ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. ट्रूडो की बेटी को भारतीय परिधान में देखा गया था.

भारत दौरे पर पीएम मोदी के साथ जस्टिन ट्रूडो की पत्नी और बच्चे (फाइल फोटो- साभार पीआईबी)

इस दौरे पर पीएम ट्रूडो सपरिवार राजघाट गए थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के मौके पर क्लिक की गई एक फोटो में ट्रूडो के बच्चों को काफी खुश देखा जा सकता है. गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिकी देश होने के बावजूद कनाडा सांस्कृतिक रूप से भारत के करीब माना जाता है. बड़ी संख्या में भारत के सिख व अन्य प्रवासी कनाडा में रहते हैं.

भारत दौरे पर सपरिवार राजघाट गए पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी और बच्चे (फाइल फोटो- साभार पीआईबी)

(एएनआई)

Last Updated : Jan 30, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details