सैन फ्रांसिस्को : उत्तरी कैलिफोर्निया के वनों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बीते शुक्रवार को यह बड़े क्षेत्र में फैलती चली गई. वन में लगी यह आग राज्य के इतिहास में दावानल की सबसे बड़ी घटनाओं में शामिल है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.
बता दें कि, हैलीकॉप्टरों और हवाई टैंकरों से 12,000 से अधिक अग्निशामक पूरे कैलिफोर्निया में जंगल की आग को बुझाने का काम कर रहे हैं. यहां 780 वर्ग मील (2,020 वर्ग किलोमीटर) इलाका आग की चपेट में आ गया है. इससे 500 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है.