दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग - million acres burned in fires

आग का खतरा बढ़ने की चेतावनियों के साथ शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में दमकल कर्मी हाई अलर्ट पर थे. कैलिफोर्निया में इस साल 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में आग लगी है. जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

California forest fire
कैलिफोर्निया में आग

By

Published : Oct 4, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:49 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में आग लगी है, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई तथा सैकड़ों घर जलकर राख हो गए.

40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में फैली आग

आग जितने इलाके में फैली है वह क्षेत्रफल में कनेक्टिकट से भी बड़ा है. शनिवार को आग का खतरा बड़े स्तर पर होने की चेतावनियों के बीच शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में दमकल कर्मी हाई अलर्ट पर थे.

शुक्रवार सुबह जैसा कि अनुमान था उससे कम तेज हवाएं चलीं और ऐसे में दमकलकर्मियों को आग बुझाने का मौका मिल गया. आग इतनी फैल चुकी है कि 28,000 से अधिक घर एवं अन्य इमारतें जोखिम में हैं.

पढ़ें -उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, चार लोगों की मौत

कैलिफोर्निया फायर बटालियन के प्रमुख मार्क ब्रुंटन ने कहा, 'अब तक तो हवाएं उतने तेजी से नहीं चल रही हैं जितना कि हमने अनुमान लगाया था, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं. यह चिंता की बात है.'

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details