दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में लगी आग से घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए लोग - कैलिफोर्निया में भीषण गर्मी

कैलिफोर्निया में जंगल के करीब 200 वर्ग मील के क्षेत्र में फैली आग ने राज्य में लोगों को शुक्रवार को नेवादा में विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया और तेज हवाओं और गर्मी के कारण आग फैल रही है.

कैलिफोर्निया में लगी आग
कैलिफोर्निया में लगी आग

By

Published : Jul 10, 2021, 2:00 PM IST

बेकवॉर्थ : कैलिफोर्निया में जंगल के करीब 200 वर्ग मील के क्षेत्र में फैली आग ने राज्य में लोगों को शुक्रवार को नेवादा में विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया और तेज हवाओं और गर्मी के कारण आग फैल रही है.

दमकल सूचना अधिकारी लीजा कॉक्स ने शुक्रवार शाम को कहा कि बेकवर्थ में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. करीब 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आग को और भड़का दिया है. बहरहाल, आग से इमारतों को नुकसान पहुंचने की कोई पुष्ट रिपोर्टें नहीं है लेकिन इसके कारण कैलिफोर्निया में सैकड़ों मकान और कई शिविरों को खाली कराने के आदेश या चेतावनियां दी गयी हैं.

पढ़ें : दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो


कैलिफोर्निया में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान


जंगल में लगी आग पर अभी केवल 11 प्रतिशत तक ही काबू पाया जा सकता है. विमानों की मदद से करीब 1,000 दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन कम नमी और गर्म हवा चलने के कारण आग के और फैलने की आशंका है. इस बीच मौसम विज्ञानियों ने कैलिफोर्निया में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है शुक्रवार को डेथ वैली नेशनल पार्क में 130 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान दर्ज किया गया. गवर्नर गैविन न्यूसम ने शुक्रवार को एक आपात घोषणा पर हस्ताक्षर कर कुछ सेवाओं को निलंबित कर दिया ताकि राज्य अतिरिक्त बिजली हासिल कर सके.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details