बेकवॉर्थ : कैलिफोर्निया में जंगल के करीब 200 वर्ग मील के क्षेत्र में फैली आग ने राज्य में लोगों को शुक्रवार को नेवादा में विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया और तेज हवाओं और गर्मी के कारण आग फैल रही है.
दमकल सूचना अधिकारी लीजा कॉक्स ने शुक्रवार शाम को कहा कि बेकवर्थ में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. करीब 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आग को और भड़का दिया है. बहरहाल, आग से इमारतों को नुकसान पहुंचने की कोई पुष्ट रिपोर्टें नहीं है लेकिन इसके कारण कैलिफोर्निया में सैकड़ों मकान और कई शिविरों को खाली कराने के आदेश या चेतावनियां दी गयी हैं.
पढ़ें : दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो