दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दो मिलियन कोरोना केस दर्ज करने वाला पहला राज्य बना कैलिफोर्निया - कोरोना के दो मिलियन केस दर्ज

कैलिफोर्निया कोरोना के दो मिलियन केस दर्ज करने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है. इस बीच कैलिफोर्निया के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने 39,070 नए मामलों और 351 मृतकों की पुष्टि की.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 25, 2020, 6:28 PM IST

सैन फ्रांसिसको :कैलिफोर्निया कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से दो मिलियन केस दर्ज करने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है. राज्य में इस समय कोविड-19 के 18,875 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 3,962 गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कैलिफोर्निया के पब्लिक स्वास्थ्य विभाग ने 39,070 नए मामलों और 351 मृतकों की पुष्टि की, जिससे यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,003,146 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 23,635 को पार कर गया.

राज्य में इस समय कोविड-19 के 18,875 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 3,962 गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती हैं.

इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में 11-काउंटी और मध्य-कैलिफोर्निया में 12-काउंटी सैन जोकिन घाटी क्षेत्र में आईसीयू उपलब्ध नहीं हैं. 33 मिलियन जनसंख्या वाले राज्य की 84 फीसदी आबादी इसी क्षेत्र में रहती है.

वहीं बे एरिया (Bay Area), ग्रेटर सैक्रामेंटो (Greater Sacramento) क्षेत्र और नॉर्थन कैलिफोर्निया क्षेत्र में आईसीयू की कैपेसिटी घटकर क्रमश: 9.24 प्रतिशत, 15.3 प्रतिशत और 27.5 फीसदी रह गई है.

पढ़ें- अमेरिका : ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव प्रमाणपत्र जरूरी

अधिकारियों के अनुसार, ये क्षेत्र कम से कम तीन सप्ताह तक लॉकडाउन रहेंगे और राज्य में अगले महीने में आईसीयू की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details