दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : दौड़ से बाहर हुए बुटिगेग, बिडेन की उम्मीदें प्रबल - रेस से हटे पीट बुटिगेग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तहत डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल प्रमुख दावेदार पीट बुटिगेग ने रविवार को अपना प्रचार समाप्त कर दिया, जिससे मध्यमार्गी जो बिडेन की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 2, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:30 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तहत डेमोक्रेट उम्मीदवारी पाने की दौड़ में शामिल प्रमुख दावेदार पीट बुटिगेग ने रविवार को अपना प्रचार समाप्त कर दिया, जिससे मध्यमार्गी जो बिडेन की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं.

बुटिगेग पहले ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर खुद को समलैंगिक बताया है. बुटिगेग का यह चौंकाने वाले फैसला आगामी हफ्ते होने वाली दौड़ को काफी हद तक प्रभावित करेगा, जब 14 राज्य 'सुपर ट्यूसडे' को मतदान करेंगे.

उम्मीद की जा रही है कि यह फैसला बिडेन की संभावनाओं को मजबूती देगा, जिन्होंने शनिवार को हुई दक्षिण कैरोलिना के प्राइमरी चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. यह सारी कवायद इसे लेकर है कि नवंबर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना कौन करेगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details