दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में इमारत ढहने से 150 लापता, भारतीय शामिल - many missing

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में गुरुवार को 12 मंजिला आवासीय इमारत के एक हिस्से के ढहने की घटना के बाद 150 से अधिक लोग लापता हैं जिसमें एक भारतवंशी दंपती और उनकी एक साल की बेटी भी शामिल है.

अमेरिका में इमारत ढहने से 150 लापता
अमेरिका में इमारत ढहने से 150 लापता

By

Published : Jun 29, 2021, 7:35 AM IST

वॉशिगंटन : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में गुरुवार को 12 मंजिला आवासीय इमारत के एक हिस्से के ढहने की घटना के बाद 150 से अधिक लोग लापता हैं जिसमें एक भारतवंशी दंपती और उनकी एक साल की बेटी भी शामिल है. सोमवार को मीडिया ने इस बारे में खबर दी.

अधिकारियों ने बताया कि 136 मकानों वाली इमारत के 55 मकानों के ढहने की घटना के तुरंत बाद खोज एवं बचाव टीम तत्परता से मलबा हटाने और तलाश अभियान में जुटी हैं. घटना में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. विशाल पटेल (42), उनकी पत्नी भावना पटेल (38) और उनकी एक साल की बेटी ऐशानी पटेल के भी लापता लोगों में शामिल होने का अंदेशा है. विशाल की रिश्तेदार सरीना पटेल ने बताया कि भावना पटेल चार महीने की गर्भवती हैं. सरीना ने बताया कि परिवार से आखिरी बार बातचीत उसने फादर्स डे के मौके पर की थी.

पढ़ें :उत्तरी मिस्र में इमारत ढही, पांच महिलाओं की मौत


बहुत मिलनसार
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर ही थे और उन्हें कई बार फोन करने का प्रयास किया, उन्हें संदेश भेजे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने शुक्रवार को बताया मैंने वास्तव में उन्हें यह बताने के लिए फोन किया था कि मैंने आने के लिए एक फ्लाइट बुक की है क्योंकि वे मुझे अपना घर देखने और अपनी बेटी से मिलने के लिए कह रहे थे. मैं महामारी के कारण उससे नहीं मिल पाई थी. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार भावना ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक हैं. पटेल के परिवार की पारिवारिक मित्र उमा कन्नायन ने बीबीसी को बताया कि वे बहुत मिलनसार थे और समुदाय के धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते थे.


150 से अधिक लोग लापता
24 जून को मियामी बीच से करीब सात मील दूर चैंपियन टावर साउथ कोंडो में एक इमारत का आंशिक हिस्सा ढह गया जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक लोग लापता हैं.
(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details