दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सामने आया वह वीडियो जिसमें है अश्वेत पर पुलिस बर्बरता की कहानी - Black lives matter

अमेरिका में जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से भड़की हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई है. तभी लुसियाना में पुलिस अधिकारी एक अश्वेत व्यक्ति को लात घूसों से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है.

brutality of us police on black man
अमेरिकी पुलिस

By

Published : Jun 10, 2020, 6:14 PM IST

न्यू ऑर्लीन्स : हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि अमेरिका के लुसियाना में पुलिस अधिकारी एक अश्वेत व्यक्ति को लगातार घूंसे मार रहे हैं और पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत हो जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो पांच अप्रैल का है, जिसमें अश्वेत व्यक्ति टॉमी डाले मैकग्लोथन और चार पुलिस वालों के बीच उत्तरी लुसियाना के श्रीवेपोर्ट शहर में बहस होती दिखाई दे रही है.

मैकग्लोथन की छह अप्रैल को एक स्थानीय अस्पाल में मौत हो गई थी.

अश्वेत व्यक्ति और पुलिस वालों के बीच बहस का यह वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड किया है. साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को जमीन पर पटक देते हैं और एक अधिकारी लगातार उसे घूंसे मार रहा है और दूसरा पुलिस अधिकारी उसे बेंत से मारता दिख रहा है.

वीडियो में व्यक्ति भी पुलिसकार्मियों पर प्रहार करता दिखाई देता है. कुछ समय बाद पुलिस पीड़ित को घुटने के बल बैठा देती है, उसके हाथ पीछे की तरफ बंधें हुए होते हैं और व्यक्ति पीछे की ओर गिर जाता है.

वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिसकर्मी उसे उठाते हैं और पुलिस वाहन तक लाते हैं और उसे वाहन पर धक्का देते हैं, जिससे उसके सिर पर चोट आती है.

दिल दहला देने वाला यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है जब पूरी दुनिया में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत से उबाल है.

मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि पुलिस ने मैकग्लोथन को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया. वह प्रदर्शन कर रहा था, हिंसक था और अपने मकान मालिक से झगड़ा कर चुका था.

पढ़ें-जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर अमेरिकी वायु सेना के पहले अश्वेत चीफ ऑफ स्टाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details