ब्रासीलिया: दो साल से बिना किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने 2022 में फिर से चुने जाने के लिए समर्थन पाने को लेकर मध्यमार्गी लिबरल पार्टी के साथ एक समझौता किया है. पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी साझा की गई.
बयान में बुधवार को कहा गया कि राजधानी ब्रासीलिया में बोलसोनारो और लिबरल पार्टी के नेता वाल्देमार कोस्टा नेटो के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. पार्टी के अधिकारियों में राष्ट्रपति का औपचारिक नामांकन 22 नवंबर को होगा.
बोलसोनारो अपने प्रतिद्वंद्वी, पूर्व राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डि सिल्वा के खिलाफ लड़ने में सहायता पाने की मंशा से यह गठबंधन करना चाहते हैं. 'लूला,' के रूप में प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति को शुरुआती चुनावों में बोलसोनारो पर अच्छी बढ़त हासिल है. तथाकथित 'सेंट्राओ' समूह का हिस्सा बनने वाली पार्टियों में से एक में शामिल होना भी बोलसोनारो का उनकी 2018 की अभियान रणनीति से हटने का संकेत देता है, जब उन्होंने समूह की प्राचीन राजनीतिक प्रथाओं की तीखी आलोचना की थी.