ब्रासीलिया:ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को पिछले 10 दिन से लगातार हिचकियां आने के बाद उन्हें जांच के लिए बुधवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि आंतो में कुछ परेशानी होने की वजह से ऐसा हो रहा है और इसके लिए सर्जरी करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन बाद में उन्होंने तत्काल सर्जरी न करने की बात कही है.
राष्ट्रपति कार्यालय ने शुरुआती बयान में कहा था कि बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) को राजधानी ब्रासीलिया के 'आर्म्ड फोर्सेस हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया था और 'वह बेहतर महसूस' कर रहे हैं. डॉक्टर उनकी हिचकियों की समस्या का इलाज कर रहे हैं, लेकिन कुछ घंटे बाद एक अन्य बयान में कार्यालय ने कहा कि 2018 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान बोलसोनारो के पेट पर वार किए जाने के बाद उनका इलाज करने वाले सर्जन ने उन्हें साओ पाओलो में भर्ती कराने का फैसला किया है. वहां उनकी और जांच की जाएंगी.
ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो इसे भी पढ़ें........ब्रासीलिया : 99 की उम्र में कोरोना वायरस को दी मात,अस्पताल ने किया सम्मानित
'हॉस्पिटल नोवा स्टार' ने बुधवार रात एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति का 'कन्जर्वेटिव क्लिनिकल ट्रीटमेंट' चल रहा है, इसका मतलब है कि अभी उनकी सर्जरी नहीं करनी पड़ेगी. इसके अलावा बोलसोनारो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी अस्पताल की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अस्पताल के 'बेड' पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. काले धार्मिक वस्त्र पहने और गले में सोने के क्रॉस के साथ लंबी चेन पहने एक व्यक्ति ने उनके कंधे पर हाथ रखा है, उस व्यक्ति का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा. राष्ट्रपति कैथलिक और इवेंजेलिकल दोनों हैं.
बोलसोनारो पर 2018 में हुए हमले में उनकी आंतों में चोट आई थी और तभी से उनकी कई बार सर्जरी की गई हैं. हाल ही में कई कार्यक्रमों में उन्हें बोलने में परेशानी का सामना करते हुए भी देखा गया. 'रेडियो गुएबा' को 7 जुलाई को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति ने कहा था, "जो लोग मुझे सुन रहे हैं, मैं उनसे माफी चाहता हूं, क्योंकि मुझे पिछले पांच दिन से हिचकियां आ रही हैं."