दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील की अदालत का राष्ट्रपति बोलसोनारो को मास्क पहनने का आदेश

ब्राजील में एक फेडरल न्यायाधीश ने मंगलवार को राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो को आदेश दिया कि वह जब भी राजधानी ब्रासीलिया से बाहर जाएं तो मास्क पहने.न्यायाधीश ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उन्हें रोजाना 390 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

राष्ट्रपति बोलसोनारो को मास्क लगाने का आदेश
राष्ट्रपति बोलसोनारो को मास्क लगाने का आदेश

By

Published : Jun 25, 2020, 12:05 AM IST

रियो डी जिनेरियो (ब्राजील) : ब्राजील में एक फेडरल न्यायाधीश ने मंगलवार को राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो को आदेश दिया कि वह जब भी राजधानी ब्रासीलिया से बाहर जाएं तो मास्क पहनने के स्थानीय नियम का पालन करें.

दरअसल, कुछ समय पहले बोलसोनारो ब्राजील की कांग्रेस और उच्चतम न्यायालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बिना मास्क पहने देखे गए थे. वह अक्सर बेकरी और बाहर लगे खाने-पीने के स्टॉल पर चले जाते हैं, जिससे उनके आस-पास भीड़ जुट जाती है.

न्यायाधीश रेनेटो कोल्हो बोरेली ने अपने फैसले में कहा कि बोलसोनारो दूसरे लोगों को संक्रामक बीमारी की चपेट में लाने के कारक बन रहे हैं….ब्राजील के संघीय जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना जरूरी है.

पढ़ें - अमेरिका : कांग्रेस सदस्य शेरमन ने शहीदों के प्रति व्यक्त की संवेदना

न्यायाधीश ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उन्हें रोजाना 390 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details