दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील राष्ट्रपति अमेजन शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा - brazil president will not participate in amazon summit

अमेजन वर्षावन पिछले माह से जल रहा है. इसी को लेकर क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. जैने क्यों...

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो

By

Published : Sep 3, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:36 AM IST

साओ पाउलो: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अमेजन वर्षावन में लगी आग पर होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. यह फैसला उन्होंने अगले सप्ताह होने वाली सर्जरी से पहले डॉक्टर की सलाह पर लिया है.

घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति की अमेजन में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने और वर्षावन में लगी आग पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है.

बोलसोनारो के प्रवक्ता ओटावियो रेगो बैरोस ने बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार से केवल तरल पदार्थ का ही सेवन करेंगे और इसी दिन कोलंबिया में शिखर सम्मेलन होना है. इस वजह से उनके लिए यात्रा करना संभव नहीं हो पाएगा.

पढ़ें-अमेजन के जंगलों में भीषण आग, चिंता में डूबी दुनिया

प्रवक्ता ने बताया कि ब्राजील उनकी जगह किसी और को भेजने या सम्मेलन स्थगित करने पर भी विचार कर रहा है.

बोलसोनारो को इंसिजनल हर्निया है, जिसकी रविवार को सर्जरी होनी है.

करीब एक साल पहले राष्ट्रपति अभियान के दौरान हमले का शिकार होने के बाद उनका यह चौथा ऑपरेशन है.

डॉक्टरों ने कहा कि बोलसोनारो को ऑपरेशन के बाद करीब 10 दिन आराम करने की जरूरत है. ऑपरेशन साओ पाउलो में होगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details