दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील : राष्ट्रपति बोलसोनारो की तीन बार कोरोना जांच, नहीं पाए गए संक्रमित - bolsonaro tested negative for corona

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक मार्च में बोलसोनारो का तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो

By

Published : May 14, 2020, 12:14 PM IST

साओ पाउलो : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मार्च में कोरोना वायरस की तीन बार की गई जांच में संक्रमित नहीं पाए गए. इन जांच नतीजों की जानकारी बुधवार को सार्वजनिक की गई.

बोलसोनारो फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद कोविड-19 की उनकी जांच की गई.

यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में इसलिए आई क्योंकि इस बैठक में शामिल हुआ बोलसोनारो का एक करीबी सहायक उस समय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

उस यात्रा पर गए 23 अन्य ब्राजीलियाई सरकार के अधिकारी और कारोबारी नेता भी बाद में संक्रमित पाए गए थे.

बोलसोनारो ने अपने जांच नतीजों का खुलासा करने का कड़ा विरोध किया था और पत्रकारों से कहा कि नौ मार्च की यात्रा के बाद उनकी दो बार जांच हुई जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए.

पढ़ें-ट्रम्प ने स्कूलों को फिर से खोलने पर दिया जोर, फॉसी पर साधा निशाना

हालांकि, ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रिकार्डों लेवांदोव्स्की ने आदेश दिया कि यह सूचना सार्वजनिक की जाए और खुलासा हुआ कि राष्ट्रपति ने 12 मार्च, 17 मार्च और 21 मार्च को तीन बार जांच कराई थी जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details