ब्रासिलिया :ब्राजील के राज्य मिनस गेरैस (Minas Gerais Brazil) में बड़ा हादसा हुआ है. स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील में फर्नास झील (Brazil Furnas Lake) पर बनी चट्टान की दीवार गिर (brazil cliff wall collapse) गई. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है.
हादसा शनिवार को हुआ जब चट्टान का एक स्लैब टूट कर पर्यटक नौकाओं पर गिर (slab of rock broke from a cliff) गया. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर लोगों को शनिवार शाम को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
मिनस गेरैस राज्य में दीवार गिरने के हादसे पर (Minas Gerais Brazil wall collapse) स्पूतनिक ने कहा, इस घटना में लगभग 20 लोग लापता भी हुए हैं. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया.
मिनस गेरैस राज्य दमकल विभाग के कमांडर एड्गार्ड एस्तेवो (Minas Gerais Fire Dept Edgard Estevo) ने बताया कि फर्नास लेक चट्टान टूटने (furnas lake cliff wall collapse) के हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है.
एस्तेवो ने बताया कि नौकायन का आनंद ले रहे लोगों पर चट्टान गिरने (Brazil Wall of rock falls on boaters) का हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटोलियो कस्बों (towns of Sao Jose da Barra and Capitolio) के बीच हुआ.
राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने हादसे का वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने, कहा, कैपिटोलियो में जैसे ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, नौसेना की राहत टीम मौके पर भेजी गई. तब से ब्राजील की नौसेना पीड़ितों को बचाने और घायलों को स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाने में जुटे हैं.