ब्रासीलिया (ब्राजील) : दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से अपना असर दिखा रही है. हर एक देश अपने-अपने तरीके से इस महामारी से लड़ने के लिए हर एक अचूक उपाय निकाल रहा है. इस बीच कई देश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना की जड़े दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है. ऐसा ही हाल ब्राजील में भी देखने को मिल रहा है, जहां कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते सरकार की काफी अलोचना हो रही है. ऐसे वक्त में ब्राजील में कोरोना वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर विदेश मंत्री के इस्तीफे अटकलें तेज हो गई हैं.
दरअसल, कोरोना वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अराजो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन पर स्पूतनिक वैक्सीन सप्लाई को लेकर राजनयिक नाकामी के आरोप लगे थे. वहीं, इसी बीच उनकी लगातार आलोचना भी हो रही थी.