दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोलिविया : राष्ट्रपति जीनिन एवेज शावेज कोरोना पॉजिटिव - जीनिन एवेज शावेज कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एवेज शावेज ने बताया है कि वह आइसोलेट होने के बाद काम करेंगी. उन्हें स्थानीय समय के मुताबिक गुरुवार कोरोना संक्रमित पाया गया.

Jeanine and Chavez Corona positive
जीनिन एवेज शावेज कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 10, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:27 AM IST

सुक्रे (बोलीविया) : बोलिविया के अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एवेज शावेज को कोरोना संक्रमित पाया गया है. समाचार एजेंसी स्पुतनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक वीडियो ट्वीट में कहा, 'कोविड -19 का जांच परिणाम सकारात्मक आया है. मैं सामान्य महसूस कर रही हूं, लेकिन आइसोलेशन में काम करूंगी.'

स्पुतनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोलिविया के स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख को पहले ही कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है.

बोलीविया में कोविड-19 के अब तक लगभग 43,000 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 1,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि इससे पहले, इसी हफ्ते में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में, 1.23 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5.57 लाख से अधिक लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित 71,86,852लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

कोरोना के वैश्विक आंकड़े
Last Updated : Jul 10, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details