दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : मिनियापोलिस ने पुलिस की 'बॉडी कैमरा' से जुड़ी नीति में किया बदलाव - पुलिस की बॉडी कैमरा से जुड़ी नीति में किया बदलाव

मिनियापोलिस के मेयर और पुलिस प्रमुख ने सोमवार को कहा कि अधिकारियों को अब ड्यूटी पर निजी बातचीत के लिए अपने 'बॉडी कैमरे' को बंद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

minneapolis
minneapolis

By

Published : Feb 2, 2021, 3:43 PM IST

मिनियापोलिस : मिनियापोलिस के मेयर और पुलिस प्रमुख ने सोमवार को कहा कि अधिकारियों को अब ड्यूटी पर निजी बातचीत के लिए अपने 'बॉडी कैमरे' को बंद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मेयर जैकब फ्रे और पुलिस प्रमुख मेडारिया एराडोंडो ने नई पुलिस नीति के बारे में बताया कि अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अपने कैमरा बंद करने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन कोई भी वीडियो जारी करने से पहले कार्रवाई या रणनीति से जुड़ी बातों को उससे हटाया जा सकता है.

एराडोंडो ने एक बयान में कहा, 'एक समुदाय और एक पुलिस बल के तौर पर हमने देखा है कि 'बॉडी कैमरा' से प्राप्त फुटेज हमारे समुदाय में महत्वपूर्ण घटनाओं को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.'

गौरतलब है कि अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पिछले साल 25 मई को मिनियापोलिस पुलिस के एक अधिकारी द्वारा हत्या कर दी गई थी. श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों से दबाया था और उसके यह कहने के बावजूद दबाव कम नहीं किया था कि उसका दम घुट रहा है. इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे.

इस घटना को वहां खड़े कई लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया था और इसके बाद से ही पुलिस की र्कायप्रणाली में सुधार की मांग उठी थी.

मिनियापोलिस के एक पूर्व पुलिस अधिकारी के एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के बाद भी 'बॉडी कैमरे' से जुड़ी नीतियों में बदलाव की मांग की गई थी.

मेयर और पुलिस प्रमुख ने पिछले महीने पुलिस अधिकारियों के लिए शहर की अनुशासनात्मक प्रक्रियाओं में बदलाव की घोषणा की थी, ताकि उन्हें उनके बुरे व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details