वॉशिंगटन/काठमांडू : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal PM Sher Bahadur Deuba ) से जलवायु परिवर्तन (Climate change) के असर, कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग समेत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Ties) को आगे बढ़ाने पर चर्चा की.
ब्लिंकन ने मंगलवार को देउबा के साथ टेलीफोन पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उन्होंने अमेरिका-नेपाल भागीदारी (US-Nepal partnership) की अहमियत और हाल में नेपाल को टीके की 15 लाख खुराकें दान देने तथा अन्य सहयोग पर चर्चा की. प्राइस ने एक बयान में कहा, 'विदेश मंत्री ब्लिंकन और प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहयोग को लेकर भी बातचीत की.'
इससे पहले ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री देउबा से बातचीत की और जलवायु परिवर्तन के असर, कोविड-19 से निपटने को लेकर सहयोग बढ़ाने के संबंध में चर्चा की. नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा की.
काठमांडू में, नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा की ब्लिंकन के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के साथ कोविड-19 टीके, चिकित्सकीय उपकरणों को लेकर मदद पर चर्चा हुई.' मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री ब्लिंकन ने देउबा को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. नेपाल के उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद देउबा 12 जुलाई को प्रधानमंत्री बने.