वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन की उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की तलाश दूसरे चरण में पहुंच गई है.
प्रत्याशियों की सूची में छंटनी कर दी गई है. इसमें कई अश्वेत महिलाएं भी दावेदार हैं. घटनाक्रम से जुड़े डेमोक्रेट्स ने कहा कि बाइडेन की जांच समिति ने सूची की छंटनी कर दी है और अंतिम साक्षात्कार के बाद अब इसमें प्रमुख रूप से छह दावेदार बचे हैं.
इनमें मैसाच्युसेट्स से एस.एलिजाबेथ वारेन और कैलिफोर्निया से कमला हैरिस के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहीं सुसन राइस के नाम शामिल हैं.