दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी चुनाव : अश्वेत महिला हो सकती है उप राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट प्रत्याशी - उप राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट प्रत्याशी

अमेरिका में इस वर्ष राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी से संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन हैं. उनकी पार्टी देश में नस्लवाद की भड़की घटनाओं को देखते हुए अश्वेत महिला को उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने की सोच रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Biden
बाइडेन

By

Published : Jun 13, 2020, 3:54 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन की उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की तलाश दूसरे चरण में पहुंच गई है.

प्रत्याशियों की सूची में छंटनी कर दी गई है. इसमें कई अश्वेत महिलाएं भी दावेदार हैं. घटनाक्रम से जुड़े डेमोक्रेट्स ने कहा कि बाइडेन की जांच समिति ने सूची की छंटनी कर दी है और अंतिम साक्षात्कार के बाद अब इसमें प्रमुख रूप से छह दावेदार बचे हैं.

इनमें मैसाच्युसेट्स से एस.एलिजाबेथ वारेन और कैलिफोर्निया से कमला हैरिस के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहीं सुसन राइस के नाम शामिल हैं.

उन्होंने अन्य दावेदारों का नाम बताने से इनकार कर दिया. बाइडेन पहले ही कह चुके हैं कि वह उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए किसी महिला का चयन करेंगे.

पढ़ें :नस्लवाद : पहले भी होते रहे हैं विरोध प्रदर्शन...

डेमोक्रेट्स अब उनसे किसी अश्वेत महिला का चयन करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि अश्वेत मतदाताओं ने बाइडेन के नामांकन तक का सफर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही देश में नस्लवाद को लेकर भड़के प्रदर्शनों के कारण भी ऐसी मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details