ब्रुकलिन सेंटर (अमेरिका) :अमेरिका के मिनियापोलिस उपनगर में ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने वाली पुलिस अधिकारी ने हैंडगन नहीं बल्कि टेजर चलाया था और व्यक्ति की पुलिस अधिकारी के साथ झड़प हुई थी. शहर के पुलिस प्रमुख ने सोमवार को इस बारे में बताया.
टेजर एक गैर-घातक इलेक्ट्रोशॉक हथियार है जो किसी को निष्क्रिय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ब्रुकलिन सेंट पुलिस प्रमुख टिम गैनन ने रविवार को 20 वर्षीय डौंटे राइट की गोली लगने से मौत को 'दुर्घटनावश गोली चलने से मौत' बताया है. पुलिस राइट को पकड़ने का प्रयास कर रही थी तभी यह घटना हुई.
अधिकारी को यह कहते सुना गया, 'मैं तुम पर टेजर चलाऊंगी टेजर.... टेजर....'घटना का यह वीडियो अधिकारी के बॉडी कैमरा में कैद हुआ है जिसे संवाददाता सम्मेलन में जारी किया गया. व्यक्ति के पुलिस की गिरफ्त से निकलकर अपनी कार में बैठने के बाद अधिकारी ने अपना हथियार वापस रख लिया था.
अधिकारी ने अपने हैंडगन से गोली चलायी जिसके बाद कार ने गति पकड़ ली. इसके बाद अधिकारी को यह कहते सुना गया, 'गोली चलाओ.' गोलीबारी की इस घटना के बाद शहर में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए, जहां पहले ही अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई चल रही है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि वह बॉडी कैमरा फुटेज को देख रहे हैं. एक रात पहले ही अधिकारियों की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हुई थी.