दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिख व्यक्ति ने रेनबो पगड़ी के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने की प्रशंसा - jiwandeep kohli

भारतीय मूल के एक सिख व्यक्ति की पगड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है. उसके मुताबिक वह बताना चाहते हैं कि पगड़ी सिखों की एक जिम्मेदारी है और यह सतरंगी टोपी लगाने जैसा नहीं है. पगड़ी विश्व में इस बात का प्रतीक है कि जिस किसी व्यक्ति ने इसे धारण किया है, उससे मदद मांगी जा सकती है.

जीवनदीप कोहली,जीवनदीप कोहली, सौ. ट्विटर

By

Published : Jun 4, 2019, 5:43 PM IST

वाशिगटन: खुद को बाईसेक्सुअल बताने वाले भारतीय मूल के एक न्यूरोसाइंटिस्ट सिख ने इस साल के गौरव माह (प्राइड मंथ) में इंद्रधनुषीय पगड़ी पहनी है जिस पर उन्हें भारतीय नागरिकों से अपार प्रशंसा भी मिली है. इंद्रधनुष एलजीबीटीक्यू समुदाय के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

सेन डियागो में रहने वाले जीवनदीप कोहली ने अपनी सतरंगी पगड़ी का फोटो सोशल मीडिया साइट ट्विटर में साझा किया है और उन्हें कुछ ही देर में करीब 30 हजार लाइक्स मिल गए.

जीवनदीप कोहली का ट्विट

पढ़ें:भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में बदसलूकी, भारत ने PAK की निंदा की

गौरव माह की शुरूआत एक जून को हुई थी यह एलजीबीटी समुदाय के सम्मान में मनाया जाता है. यह 1969 के जून में न्यूयार्क के स्टोनवेल दंगे के स्मरण में मनाया जाता है जो समान अधिकारों के आंदोलन का एक अहम मोड़ है.

कोहली के मुताबिक वह बताना चाहते हैं कि पगड़ी सिखों की एक जिम्मेदारी है और यह सतरंगी टोपी लगाने जैसा नहीं है. पगड़ी विश्व में इस बात का प्रतीक है कि जिस किसी व्यक्ति ने इसे धारण किया है, उससे मदद मांगी जा सकती है.

उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस बात को लेकर गर्व है कि वह बाईसेक्सुअल और दाढ़ी रखने वाले वैज्ञानिक हैं.

पढ़ें:शर्मनाक! भारतीय राजनयिक की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों से पाक एजेंसियों ने की बदसलूकी

कोहली कहते हैं कि वह खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि वह अपनी अस्मिता के सभी पक्षों को प्रदर्शित कर पा रहे हैं और वह अन्य लोगो की इसी आजादी की दिशा में प्रयास करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details