वाशिगटन: खुद को बाईसेक्सुअल बताने वाले भारतीय मूल के एक न्यूरोसाइंटिस्ट सिख ने इस साल के गौरव माह (प्राइड मंथ) में इंद्रधनुषीय पगड़ी पहनी है जिस पर उन्हें भारतीय नागरिकों से अपार प्रशंसा भी मिली है. इंद्रधनुष एलजीबीटीक्यू समुदाय के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
सेन डियागो में रहने वाले जीवनदीप कोहली ने अपनी सतरंगी पगड़ी का फोटो सोशल मीडिया साइट ट्विटर में साझा किया है और उन्हें कुछ ही देर में करीब 30 हजार लाइक्स मिल गए.
पढ़ें:भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में बदसलूकी, भारत ने PAK की निंदा की
गौरव माह की शुरूआत एक जून को हुई थी यह एलजीबीटी समुदाय के सम्मान में मनाया जाता है. यह 1969 के जून में न्यूयार्क के स्टोनवेल दंगे के स्मरण में मनाया जाता है जो समान अधिकारों के आंदोलन का एक अहम मोड़ है.