न्यूयॉर्क : आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. नूर को लगता है कि ट्रंप अमेरिका और पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लादेन की भतीजी नूर ने दावा किया है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीतते हैं तो 9/11 जैसा एक और हमला हो सकता है.
नूर के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा परिवार के सदस्य 'Laden' के बजाय अब 'Ladin' उच्चारण का उपयोग करते हैं.
स्विट्जरलैंड में रहने वाली नूर बिन लादिन ने कहा, 'ओबामा-बाइडेन प्रशासन में आईएसआईएस का जन्म हुआ था, उन्हें यूरोप में पहुंचा दिया. ट्रंप ने आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए विदेशी खतरों से अमेरिका की रक्षा की है. आतंकियों द्वारा हमला करने से पहले ही वह उन्हें प्रतिबंधित कर देते हैं.