वाशिंगटन: अमेरिका भारत रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में कुछ सांसदों ने एक महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किया है.
अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो नया विधान यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के उद्देश्यों के अंतर्गत भारत को नाटो का सहयोगी माना जाए. यह रक्षा सौदों के लिए मजबूत संकेत देगा कि भारत को प्राथमिकता दी जाए.