दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : हवाई में हुए प्रारंभिक चुनाव में जीते 'जो बाइडेन' - जो बाइडेन

अमेरिका के हवाई में प्रारंभिक चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रबल दावेदार 'जो बाइडेन' ने जीत हासिल कर ली है. बाइडेन ने शनिवार को हुए चुनाव में सीनेटर बर्नी सैंडर्स को करारी शिकस्त दी. बाइडेन को 63 प्रतिशत और सैंडर्स को 37 प्रतिशत मत मिले. जानें विस्तार से...

biden wins primary election in hawai before american presidential election
जो बाइडेन (फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2020, 8:46 PM IST

होनोलूलू : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार 'जो बाइडेन' ने हवाई में पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हवाई में पार्टी के प्राइमरी चुनाव करीब एक महीना देरी से हुए हैं.

बाइडेन ने शनिवार को हुए चुनाव में सीनेटर बर्नी सैंडर्स को करारी शिकस्त दी. बाइडेन को 63 प्रतिशत और सैंडर्स को 37 प्रतिशत मत मिले.

इस चुनाव के बाद बाइडेन ने हवाई के 16 डेलीगेट जीते, जबकि सैंडर्स को आठ डेलीगेट मिले.

'एसोसिएटिड प्रेस' की गणना के अनुसार बाइडेन के पास अब कुल 1,566 डेलीगेट हैं और उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1,991 डेलीगेट की आवश्यकता है.

हवाई में हुए प्राइमरी चुनाव में कुल 35,044 मतदाताओं ने वोट डाले. सभी मत मेल के जरिए डाले गए.

हवाई में पहले चार अप्रैल को पार्टी के प्राइमरी चुनाव होने थे.

सैंडर्स पहले ही अपनी दावेदारी छोड़ चुके हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन ही रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनौती देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details