दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एरिजोना, विस्कोंसिन में बाइडेन विजेता घोषित किए गए - अमेरिका चुनाव राष्ट्रपति

विस्कोंसिन में बाइडन ने 20,700 मतों से ट्रंप पर जीत दर्ज की है. ट्रंप के अनुरोध पर विस्कोंसिन की दो काउंटी में एक दिन पहले मतों की पुनर्गणना की प्रक्रिया पूरी हुई थी. अब बाइडन के खाते में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.

etvbharat
फोटो

By

Published : Dec 1, 2020, 10:06 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राज्यों एरिजोना और विस्कोंसिन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को औपचारिक रूप से चुनाव का विजेता प्रमाणित किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के चुनाव में इन दोनों ही राज्यों से जीत दर्ज की थी.

विस्कोंसिन में बाइडेन ने 20,700 मतों से ट्रंप पर जीत दर्ज की है.

परिणाम को प्रमाणित करते हुए विस्कोंसिन के गवर्नर टोनी इवर्स ने कहा, तीन नवंबर को हुए चुनाव को प्रमाणित करने का आज मैं दायित्व निभा रहा हूं तथा राज्य एवं संघीय कानून के अनुसार मैंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत के प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

ट्रंप के अनुरोध पर विस्कोंसिन की दो काउंटी में एक दिन पहले मतों की पुनर्गणना की प्रक्रिया पूरी हुई थी.

परंपरागत रूप से रिपब्लिक पार्टी का गढ़ माने जाने वाले एरिजोना ने भी बाइडेन को विजेता घोषित किया है. यहां बाइडन ने दस हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज की है.

अब बाइडन के खाते में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.

पढ़ें :बाइडेन ने साकी को ह्वाइट हाउस प्रेस सचिव पद के लिए किया नामित

चुनाव परिणामों को चुनौती देने के लिए ट्रंप के पास पांच दिन का वक्त है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, पूरा का पूरा भ्रष्टाचार. देश के लिए दुख होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details