दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रिपब्लिक पार्टी के गढ़ जॉर्जिया से बाइडेन जीते

रिपब्लिकन पार्टी का मजबूत गढ़ माने जाने वाले राज्य जॉर्जिया से डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन जीत गए हैं.इसके साथ ही बाइडेन 1992 के बाद इस महत्वपूर्ण राज्य से जीतने वाले पहले डेमोक्रेट बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जॉर्जिया से बाइडन जीते
जॉर्जिया से बाइडन जीते

By

Published : Nov 20, 2020, 4:39 PM IST

वॉशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी का मजबूत गढ़ माने जाने वाले राज्य जॉर्जिया से डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन जीत गए हैं. पुनर्मतगणना के बाद राज्य के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही बाइडेन 1992 के बाद इस महत्वपूर्ण राज्य से जीतने वाले पहले डेमोक्रेट बन गए हैं.

करीब पचास लाख मतों की गणना अधिकारी मशीन के बजाए हाथों से कर रहे थे, जिसमें कई दिन का वक्त लगा. इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले 12,284 मतों से जीते.

पुनर्मतगणना से पहले बाइडेन करीब 14,000 मतों से आगे चल रहे थे. जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्राड राफेंसपरगर ने गुरुवार को कहा जॉर्जिया के पहले राज्यव्यापी ऐतिहासिक ऑडिट ने इस बात की पुन पुष्टि कर दी कि राज्य की नई सुरक्षित मतपत्र प्रणाली में सटीक गणना करके परिणाम दिए गए.

पढ़ें : नडेला सहित नौ कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन

इससे पहले 1992 में बिल क्लिंटन जॉर्जिया से जीते थे. अधिकारियों ने कहा कि ऑडिट से यह पुष्टि हो गई है कि तीन नवंबर को हुए चुनाव में कोई धोखाधड़ी या अनियमितता नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details