वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में व्यापक वैश्विक साझेदारी की पहल करने जा रहे हैं.
व्यापक वैश्विक साझेदारी की उनकी पहल ऐसे समय में हो रही है, जब सहयोगी देशों का इस बारे में संशय बढ़ता जा रहा है कि व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप की विदाई के बाद विदेश नीति किस कदर वास्तव में बदली है.
बाइडेन के सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलने और संयुक्त राष्ट्र महासभा को मंगलवार को संबोधित करने का कार्यक्रम है.