दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन पर हमले को लेकर बाइडेन ने पुतिन को चेताया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden ) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) के लिए यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई को 'बेहद कठिन' बनाने का शुक्रवार को संकल्प लिया और कहा कि उनका प्रशासन रूस के आक्रमण को रोकने के लिए व्यापक कदम उठा रहा है.

Biden and putin file photo
बाइडेन और पुतिन (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 4, 2021, 4:08 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden ) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) के लिए यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई को 'बेहद कठिन' बनाने का शुक्रवार को संकल्प लिया और कहा कि उनका प्रशासन रूस के आक्रमण को रोकने के लिए व्यापक कदम उठा रहा है.

बाइडेन ने यूक्रेन सीमा पर रूस द्वारा सैनिकों की तैनाती बढ़ाने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ये चेतावनी दी. बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि वह व्यापक और सार्थक कदम उठा रहे हैं जिससे पुतिन के लिए आगे बढ़ना और वह करना बहुत बहुत मुश्किल हो जाएगा जिसे लेकर लोग चिंतित हैं.

इस तरह के संकेत भी हैं कि ह्वाइट हाउस और क्रेमलिन अगले हफ्ते बाइडन और पुतिन के बीच बातचीत कराने की व्यवस्था कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन का दावा, रूस ने सीमा पर तैनात किए 94 हजार से अधिक सैनिक

पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशकोव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि आगामी दिनों में पुतिन-बाइडेन की बातचीत कराने की व्यवस्था की गई है लेकिन तारीख का ऐलान तब किया जाएगा जब मॉस्को और वाशिंगटन विवरण को अंतिम रूप दे देंगे.

रूस ने कहा कि तारीख तय हो गई है लेकिन इसकी घोषणा करने से इनकार कर दिया है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details