वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मंगलवार को पहली बार ऑनलाइन द्विपक्षीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे और इस दौरान संयुक्त तौर पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच साझेदारी के लिए एक नई पहल का उद्घाटन होगा .
अमेरिका और कनाडा दोनों करीबी सहयोगी हैं, जो दुनिया की सबसे लंबी जमीन से लगती सीमा साझा करते हैं और दोनों ही देशों के बीच अरबों डालर का करोबार होता है.
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा, 'आज राष्ट्रपति बाइडेन संयुक्त तौर पर हमारे कनाडाई सहयोगी और मित्रों के साथ अमेरिका-कनाडा साझेदारी कार्ययोजना का उद्घाटन करेंगे.'
पढ़ें :पीएम ओली को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने संसद को पुन : स्थापित करने का आदेश दिया
व्हाइट हाउस ने बताया कि यह खाका आपसी साझा मूल्यों और कोविड-19 महामारी और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन से निपटने की आपसी चिंताओं और रक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्र की साझा प्राथमिकताओं की प्रतिबद्धताओं पर आधारित है.