वाशिंगटन : बाइडेन प्रशासन ने देश की एक बड़ी आबादी का टीकाकरण पूर्ण कर लिया है, लेकिन अब भी टीकाकरण के लिए पात्र 25 प्रतिशत यानी आठ करोड़ लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है, जो कोविड-19 से निपटने की दिशा में अभी तक हासिल उपलब्धियों के खिलाफ खतरा बने हुए हैं.
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संदेश उन अमेरिकियों के लिए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया...अब किस बात का इंतजार है? आप और क्या देखना चाहते हैं? हमने टीकाकरण मुफ्त, सुरक्षित और सुलभ बना दिया है. टीका एफडीए द्वारा स्वीकृत है. 20 करोड़ से अधिक अमेरिकियों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. हम अभी तक बहुत संयम रख रहे थे लेकिन अब हमारा सब्र जवाब दे रहा है और आपके इनकार की कीमत हम सब को चुकानी पड़ी है. इसलिए कृपया, सही कदम उठाए.
उन्होंने कहा कि अमेरिका की अधिकतर आबादी सही काम कर रही है. लगभग तीन-चौथाई पात्र लोगों ने कम से कम खुराक ले ली है, लेकिन एक चौथाई ने एक खुराक भी नहीं ली है. करीब आठ करोड़ अमेरिकियों को टीका नहीं लगा है, हमारा जितना बड़ा देश, ये 25 प्रतिशत लोग बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं और पहुंचा भी रहे हैं.
सार्वजनिक स्वास्थ्य को अवरुद्ध करने वालों से निपटने, अधिकाधिक पात्र अमेरिकियों को टीका लगाने की आवश्यकता के लिए एक नई योजना की घोषणा करते हुए, बाइडेन ने कहा कि उनकी योजना के तहत जांच भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह (योजना) हमारी अर्थव्यवस्था की रक्षा करती है और स्कूलों में हमारे बच्चों को भी सुरक्षित रखेगी.