दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जी 7 देशों के नेताओं के साथ अफगानिस्तान की नीति पर वार्ता करेंगे: बाइडेन - व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे.

राष्ट्रपति जो बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन

By

Published : Aug 22, 2021, 10:24 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को साझा की है.

साकी ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 अगस्त को जी7 देशों के अन्य नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से बैठक कर सकते हैं. ये नेता अफगानिस्तान नीति पर अपना करीबी समन्वय जारी रखने और हमारे नागरिकों, पिछले दो दशक में हमारे साथ डटे रहे बहादुर अफगानों और अन्य कमजोर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने पर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला : ब्रिटेन

उन्होंने कहा कि जी7 के नेता अफगान शरणार्थियों को मानवीय सहायता और सहयोग प्रदान करने की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श करेंगे.यह महत्वपूर्ण बैठक बाइडेन की जी7 के नेताओं-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ इस सप्ताह फोन पर हुई बातचीत के आगे के क्रम में होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details