वॉशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडेन दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के संगठन के साथ अमेरिकी रिश्तों को मजबूती देने के लिये 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पहल की घोषणा करेंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से यह जानकारी दी गई.
बाइडेन मंगलवार को 10 सदस्यीय दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
यह 2017 के बाद पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति इस संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें हिस्सा लिया था.