विलमिंगटन :अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच स्कूल दोबारा खोलने के लिए जारी जद्दोजहद को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका में कई महीनों से स्कूल बंद हैं.
बाइडेन ने पूछा, 'राष्ट्रपति कहां हैं? वह इस पर काम क्यों नहीं कर रहे?'
उन्होंने कहा, 'हमें हमारे स्कूलों के लिए आपात कोष की जरूरत है और हमें यह अभी चाहिए. यह राष्ट्रपति का काम है. आपको हमारे बच्चों को वापस स्कूल भेजने पर ध्यान देना चाहिए... ना कि डर और बंटवारे को और सड़कों पर हिंसा को बढ़ावा देने पर.'
बाइडेन का यह बयान उनके केनोशा के दौरे से एक दिन पहले आया है.
राष्ट्रपति ने भी उत्तरी कैरोलिना में अपने कार्यक्रम में इसका तुरंत जवाब दिया.