दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया - तूफान इडा

जो बाइडेन ने तूफान इडा और इसके असर से आई विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लंबी एवं अल्प अवधि के राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित किया.

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Sep 8, 2021, 5:37 AM IST

हिल्सबोरो टाउनशिप (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को तूफान इडा और इसके असर से आयी विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लंबी एवं अल्प अवधि के राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित किया.

बाइडेन के मैनविले, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के क्वींस शहर का दौरा करने के दौरान इस तरह के शक्तिशाली तूफान का सामना करने में सक्षम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संघीय कोष का आह्वान करने की संभावना जताई जा रही थी.

देश भर में बुनियादी ढांचे पर एक खरब डॉलर खर्च करने की बाइडेन की योजना संसद में लंबित है. न्यू जर्सी बाइडेन का पहला पड़ाव रहा. मैनविले के दौरे से पहले आपातकालीन प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में हालात की जानकारी लेने समरसेट काउंटी पहुंचने पर गवर्नर फिल मर्फी ने उनका अभिवादन किया.

उल्लेखनीय है कि पूर्व के छह राज्यों में पिछले सप्ताह हुई जबरदस्त बारिश के कारण नदियों के उफान और विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ लोग तेजी से भर गए बेसमेंट अपार्टमेंट और कारों में फंस गए थे, वे बच निकलने की कोशिश में बह गए थे.

यह भी पढ़ें- पाक पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का दबाव बना रहा है अमेरिका

न्यू जर्सी में सबसे अधिक 27 लोगों की मौत हुई, जबकि न्यूयॉर्क में 13 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से 11 मामले क्वींस शहर के थे.

इससे पहले बाइडेन ने शुक्रवार को लुइसियाना का दौरा किया था, जहां सबसे पहले तूफान इडा टकराया था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details