हिल्सबोरो टाउनशिप (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को तूफान इडा और इसके असर से आयी विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लंबी एवं अल्प अवधि के राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित किया.
बाइडेन के मैनविले, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के क्वींस शहर का दौरा करने के दौरान इस तरह के शक्तिशाली तूफान का सामना करने में सक्षम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संघीय कोष का आह्वान करने की संभावना जताई जा रही थी.
देश भर में बुनियादी ढांचे पर एक खरब डॉलर खर्च करने की बाइडेन की योजना संसद में लंबित है. न्यू जर्सी बाइडेन का पहला पड़ाव रहा. मैनविले के दौरे से पहले आपातकालीन प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में हालात की जानकारी लेने समरसेट काउंटी पहुंचने पर गवर्नर फिल मर्फी ने उनका अभिवादन किया.
उल्लेखनीय है कि पूर्व के छह राज्यों में पिछले सप्ताह हुई जबरदस्त बारिश के कारण नदियों के उफान और विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ लोग तेजी से भर गए बेसमेंट अपार्टमेंट और कारों में फंस गए थे, वे बच निकलने की कोशिश में बह गए थे.