वॉशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माने जा रहे जो बाइडेन ने एक रिपोर्ट को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. बाइडेन ने कहा कि अगर रिपोर्ट में कही गई बात सच्ची है तो इसमें कमांडर इन चीफ ट्रंप और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की रक्षा करने में उनकी नाकामी के बारे में 'हैरान करने वाले खुलासे' हैं.
अमेरिकी समाचार पत्र शुक्रवार को खबर दी कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कुछ महीने पहले यह पता लगाया था कि रूस की एक सैन्य ईकाई ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने के लिए तालिबान से जुड़े आतंकवादियों को इनाम की पेशकश की थी.
खबर में बताया गया कि रूस ने पिछले साल हमलों के लिए इनाम की पेशकश की थी. यह पेशकश तब की गई जब अमेरिका और तालिबान सबसे लंबे संघर्ष को खत्म करने के लिए वार्ता कर रहे थे.
बाइडेन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'अगर खबर सही है तो यह पूरी तरह से हैरान करने वाला खुलासा है और मैं फिर कहता हूं कि क्या अमेरिकी सेना के कमांडर इन चीफ राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही यह बात जानते थे और उन्होंने कुछ नहीं किया.'
ह्वाइट हाउस ने बताया कि न तो ट्रंप और न ही उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इस खुफिया सूचना की जानकारी दी गई. रूस ने इस खबर को 'बकवास' बताया है.
समाचार पत्र ने तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि उसके आतंकवादियों ने रूस की खुफिया एजेंसी के साथ ऐसा समझौता किया था.