वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत अमेरिकी व्यक्तियों द्वारा 'तथाकथित' डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्य (so-called Donetsk and Luhansk People's Republics) में सभी नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण पर रोक लगा दी गयी है.
बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून के घोर उल्लंघन से लाभ का मौका देने से इनकार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. हम अगले कदमों पर यूक्रेन सहित सहयोगियों और भागीदारों के साथ लगातार परामर्श कर रहे हैं.'
बाइडेन द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया, ' मिन्स्क समझौतों (Minsk agreements ) के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं से यूक्रेन की शांति, स्थिरता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को और खतरा है, और इस तरह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए एक असामान्य और असाधारण खतरा है.' न्यूज एजेंसी को एक सूत्र ने बताया कि अमेरिका और सहयोगियों ने सोमवार को यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तत्काल बैठक का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर UNSC में होगी 'खुली बैठक', भारत भी रखेगा अपना पक्ष