दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने 19 खरब डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए - कोरोना वायरस महामारी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 खरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

जो बाइडेन
जो बाइडेन

By

Published : Mar 12, 2021, 6:32 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 खरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए. राष्ट्रपति ने कहा है कि इस राहत पैकेज से कोरोना वायरस के कारण दिक्कतें झेल रहे लोगों, कारोबारियों को मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा.

बाइडेन ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्र को अपना प्राइम-टाइम संबोधन देने से कुछ घंटो पहले राहत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए.

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 5.29 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ओवल कार्यालय में विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए बाइडेन ने कहा कि यह ऐतिहासिक कानून इस देश की रीढ़ की हड्डी (अर्थव्यवस्था) को फिर से मजबूत करेगा.

बाइडेन की योजना इस विधेयक पर शुक्रवार को हस्ताक्षर करने की थी, लेकिन यह विधेयक बुधवार देर शाम ही व्हाइट हाउस पहुंच गया. यह उम्मीद से पहले आ गया.

उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- हैरी-मेगन के साक्षात्कार से ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों के बीच संबंधों में खटास

बाइडेन ने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगे कि बीते एक साल साल में देश किस-किस चीजों से गुजरा है और आगे क्या आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details