वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान (US military mission in Afghanistan) 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें 'गति ही सुरक्षा है' की नीति का पालन किया जा रहा है.
अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध को खत्म करने के अपने प्रशासन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए बाइडेन ने एक भाषण में कहा, हम अफगानिस्तान में राष्ट्र निर्माण करने नहीं गए थे. अफगान नेताओं को साथ आकर भविष्य का निर्माण करना होगा.