दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सुगा से मुलाकात के बाद बाइडेन ने कहा- आमने-सामने वार्ता का कोई विकल्प नहीं - जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री तारो आसो

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, आमने-सामने बैठकर वार्ता करने का कोई विकल्प नहीं है. बता दें कि यह किसी अन्य देश के नेता के साथ बाइडेन की आमने-सामने की पहली बैठक है.

सुगा से मिले बाइडेन
सुगा से मिले बाइडेन

By

Published : Apr 17, 2021, 3:41 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा, आमने-सामने बैठकर वार्ता करने का कोई विकल्प नहीं है. बाइडेन ने सुगा (72) के साथ ह्वाइट हाउस के रोज गार्डन में शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की.

यह किसी अन्य देश के नेता के साथ बाइडेन की आमने-सामने की पहली बैठक है. ह्वाइट हाउस ने कहा, यह इस बात को दर्शाता है कि अमेरिका-जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों एवं मित्रता को कितना महत्व देता है.

पढ़ें-पूर्ण वापसी से पहले अफगानिस्तान में बढ़ाई जा सकती है अमेरिकी सैनिकों की संख्या: पेंटागन

बाइडेन (78) ने कहा, आमने-सामने की वार्ता का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री सुगा का ह्वाइट हाउस में स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है. यह हमारी यहां आमने-सामने की पहली बैठक है. वह पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्हें मैंने ह्वाइट हाउस में आमंत्रित किया है.

बाइडेन ने आमने-सामने की बैठक की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा, वे जी-7 बैठक और चतुष्पदीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) में शामिल नेताओं के शिखर सम्मेलन में पहले भी कई बार डिजिटल माध्यम से मिल चुके हैं, लेकिन मैं आपके साथ समय बिताने और आमने-सामने बैठकर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलने की बहुत कद्र करता हूं.

बाइडेन ने कहा, हम कोविड-19 संबंधी एहतियातन कदमों का अब भी पालन कर रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन व्यक्तिगत मुलाकात करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है कि हम जापान एवं अमेरिका के संबंधों को कितना महत्व देते हैं.

पढ़ें-जाे बाइडन, सुगा के बीच बैठक, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीनी प्रभाव पर वार्ता

इसके बाद, राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि ह्वाइट हाउस में प्रधानमंत्री सुगा का स्वागत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन्होंने अमेरिका एवं जापान के बीच मित्रता के नए युग की शुरुआत की है. उन्होंने कहा, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के सार्वभौमिक मूल्यों के प्रति हमारी साझी प्रतिबद्धता को लेकर भी एकजुट हैं.

दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कार्यभार संभालने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ अपनी पहली बैठक के तहत जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री तारो आसो की 24 फरवरी, 2009 को ह्वाइट हाउस में मेजबानी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details