वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने यमन के हूती विद्रोहियों पर लगाए गए आतंकवाद संबंधित प्रतिबंधों में से कुछ को सोमवार को निलंबित कर दिया. पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ये प्रतिबंध लगाए थे. वित्त मंत्रालय ने बताया कि वह हूती से जुड़े कुछ वित्तीय लेन-देन में छूट देगा.
दरअसल, पोम्पिओ ने 10 जनवरी को इस समूह को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' करार दिया था. मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यह छूट 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. कार्यालय ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के मालिकाना हक वाले लेन-देन की जनरल लाइसेंस की घोषणा की है. राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक दिन पहले 19 जनवरी को पोम्पिओ द्वारा लगाया गया प्रतिबंध प्रभावी हुआ था. संयुक्त राष्ट्र और कई राहत संगठनों ने इस कदम की निंदा की थी.