वॉशिंगटन :अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है कि लाखों लोगों के बेरोजगार होने के कारण देश अब भी 'गहरी खाई' में है, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन की 1,900 अरब डॉलर की राहत योजना से इतना विकास होगा जो अगले वर्ष तक संपूर्ण रोजगार बहाल करने के लिहाज से पर्याप्त होगा.
रिपब्लिकन सीनेटरों का कहना है कि बाइडेन द्वारा प्रस्तावित धन राशि बहुत बड़ी है और इसके लिए वे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के वित्त मंत्री रहे लैरी समर्स द्वारा की गई इस प्रस्ताव की आलोचना का हवाला देते हैं.
समर्स का कहना है कि बाइडेन की इस योजना के चलते देश के आधारभूत ढांचे में सुधार जैसी अन्य पहलों के लिए कम पैसा उपलब्ध हो पाएगा.
येलेन ने रविवार को कहा कि अभी फिलहाल महामारी के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं मसलन मंदी, बेरोजगारी, छोटे व्यवसायों का बंद होना तथा स्कूलों को पुन: खोलने जैसी चुनौतियों से निबटने की तत्काल जरूरत है.