वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगल अभियान में शामिल नासा के वैज्ञानिकों के साथ पिछले सप्ताह बातचीत में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के समुदाय के अभूतपूर्व योगदान को स्वीकारते हुए कहा था कि भारतवंशियों का पूरे देश में दबदबा बढ़ रहा है. राष्ट्रपति की प्रवक्ता ने इस बारे में बताया.
ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सबसे पहले मैं यही कहना चाहूंगी कि राष्ट्रपति ने उनके योगदान को स्वीकारा और उनकी अहमियत को पहचानते हुए उनका सम्मान किया. यही उनकी मंशा थी. विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों का योगदान अभूतपूर्व रहा है.
साकी राष्ट्रपति के उस बयान पर पूछे गये सवाल का जवाब दे रही थीं जिसमें बाइडेन ने कहा था कि देश में भारतवंशियों का दबदबा बढ़ रहा है.