जिनेवा : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच स्विट्जरलैंड की राजधानी में हो रही बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन वार्ता संपन्न हो गई है. बैठक के लिए पुतिन-बाइडेन जिनेवा में सम्मेलन स्थल पर पहुंचे थें. दोनों के बीच जिनेवा में दो बड़ी बैठकें होनी हैं.
इस दौरान बाइडन और पुतिन के बीच पहले दौर की वार्ता में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव तथा कुछ अनुवादक मौजूद रहे. साथ ही वहां स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गाई पारमेलिन भी मौजूद थे. बैठक के शुरूआत में अमेरिका और रूस दोनों देशों के राष्ट्रपति ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.
हालांकि संवाददाताओं के सामने फोटो खिंचाते समय दोनों एक-दूसरे से नजरें चुराते रहे. पारमेलिन ने दोनों नेताओं का अपने देश में स्वागत किया और फिर वे महल में गए.
स्विट्जरलैंड के मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी
इस हाईप्रोफाइल बैठक के मद्देनजर जिनेवा में बुधवार की सुबह से ही सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए थे. जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शिखर सम्मेलन के लिए जिनेवा पहुंचे तब सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बल के जवानों ने स्विट्जरलैंड के मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर दी थी.
जमीन से आसमान तक पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
सुरक्षा बलों ने सड़कों पर बैरीकेड लगा दिए, कंटीले तारों से घेराबंदी कर दी वहीं लोग पुतिन एवं बाइडेन के काफिले की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. जिनेवा में बड़े-बड़े धातु के दरवाजे लगाए गए थे जहां सशस्त्र बल कुछ मीटर की दूरी पर खड़े दिखे. ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर मंडराते रहे और लेक जिनेवा के आसपास पुलिस के गश्ती वाले नाव चक्कर लगा रहे थे.
बता दें यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे. पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है. बाइडेन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए.
आमने-सामने होगी मुलाकात