वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोविड-19 का टीका लगवाया. बाइडेन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए.
बाइडेन ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके की पहली खुराक क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में ली. उन्होंने कहा, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि टीका उपलब्ध होने पर अब उन्हें टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है. क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में नर्स और कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख ताबा मासा ने बाइडेन को टीका लगाया.